उत्तराखंड सूचना विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तराखंड सूचना विभाग ने देहरादून संयुक्त निदेशक केएस चौहान को हल्द्वानी मीडिया सेंटर में संबद्ध किया है। इस संबंध में विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने आदेश जारी किया है।
विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद ये फैसला लिया गया है, कि केएस चौहान के कामों को महानिदेशालय में उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव देखेंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री ने पत्रकार कल्याण कोष और उत्तराखंड संकटग्रस्त वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना की बैठक में कुमाऊं मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों में पत्रकारों के हितों और सरकार की योजनाओं के प्रचार- प्रसार को लेकर एक वरिष्ठ सूचना अधिकारी को हल्द्वानी तैनात करने के आदेश दिए थे।
के एस चौहान मुख्यालय मे काफी सक्रिय कर्मचारियों में से एक माने जाते है और उत्तराखंड में फ़िल्म नीति लागू करने मे इनका अभूतपूर्व योगदान माना जाता है, श्री चौहान के कुमाऊं आने से निश्चित रूप से क्षेत्र की पत्रकारों को फायदा मिलेगा।
जिसके बाद विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए केएस चौहान को हल्द्वानी सम्बद्ध कर दिया है। और केएस चौहान को आवंटित कार्यों की जिम्मेदारी अब उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव को दी गई है।