उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र रुद्रप्रयाग से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है जहाँ जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा कुपवाड़ा से काफी सालों से फरार चल रहे आरोपी को सुमेरपुर से गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही आरोपी के एक और साथी को भी गिरफ्तार किया गया है, आरोपी का नाम इक़बाल खान बताया जा रहा है जो उत्तराखंड में चल रही रेल परियोजना की एक कार्यदायी संस्था RVNL मे पिछले 2 साल से फोरमैन के पद पर कार्य कर रहा था। इस प्रकरण के बाद एक बार फिर प्रदेश मे कार्यरत बाहरी एजेंसी के कर्मचारियों पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है क्योंकि इन कंपनियों द्वारा सत्यापन का कार्य सही तरीके से नही किया जा रहा है। वही पुलिस की कार्यशैली पर भी प्रकरण सवालिया निशान लगा रहा है कि कैसे पुलिस इस अपराधी का सत्यापन नही कर पाई।
मामला 3 दिन पुराना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर सुमेरपुर में RVNL का प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट में मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कार्य कर रही हैं। कंपनी में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा निवासी इकबाल खान फोरमेन पर तैनात था और उसके खिलाफ जम्मू में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह कई सालों से कुपवाड़ा से फरार चल रहा था।
जम्मू कश्मीर पुलिस आरोपी इकबाल खान की तलाश में जुटी हुई थी। काफी मशक्कत के बाद उन्हें जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने रुद्रप्रयाग के सुमेरपुर से आरबीएनएल के मेघा कंपनी से आरोपी इकबाल खान को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक रिश्तेदार को भी एडिट बाय पास से गिरफ्तार कर ले गई है।
मेघा कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक एचएन सिंह ने बताया कि इकबाल खान जम्मू-कश्मीर से ट्रांसफर होकर यहां आया था। इकबाल के आरोपी होने की कंपनी को जानकारी नहीं थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले गई है। कंपनी की ओर से यहां काम करने वाले सभी मजदूरों की पूरी सूची स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है।
इधर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ किसी मामले में मुकदमा था और वारंट भी जारी था, लेकिन वो काफी समय से अदालत में पेश नहीं हो रहा था। इसलिए पुलिस उसे ले गई है। हालांकि उक्त व्यक्ति पर किस तरह के मुकदमे दर्ज है इसके बारे मे पुलिस ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया