ना उम्र की सीमा हो, ना उम्र का हो बंधन, ये बात सटीक बैठती है उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा पर, उम्र के इस पड़ाव में 435 किलोग्राम वजन उठाकर उत्तराखंड के हनुमान ने विश्व चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है। पावर लिफ्टिंग में अव्वल, अखिल भारतीय मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 विशाखापटट्टनम में स्वर्ण पदक, उम्र 50 के आस-पास। फिट इंडिटा कैंपेन के प्रतिक उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने लोगों के लिए बड़ी मिसाल पेश की है। उत्तराखंड में एडीजी पुलिस के नाते कार्यरत अमित सिन्हा ने 12 से 16 जुलाई तक विशाखापट्टनम में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में अपने आयुवर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर उत्तराखंड का नाम रौशन कर दिया। उत्तराखंड को इस टुर्नामेंट में एक स्वर्ण और एक रजत पदक मिला।
1997 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा फिलहाल एडीजी वीजिलेंस के पद पर कार्यरत हैं। लेकिन, फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहे हैं। अमित सिन्हा के मुताबिक उन्होने पावरलिफ्टिंग अपने कॉलेज के दौरान शुरु की थी जब वे आईआईटी रुडकी में पढाई कर रहे थे. तब भी इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में पदक जितते रहे थे। उत्तराखंड के हर जिले में उन्होंने बतौर पुलिस अधिकारी काम किया है। लेकिन, पावरलिफ्टिंग को लेकर उनका जुनुन कभी खत्म नहीं हुआ। जब इस बार उत्तराखंड में सबको पछाड़ कर अपने आयु वर्ग में राज्य के प्रतिनिधित्व का समय आया तो वे टीम के साथ विशाखापट्टनम भी रवाना हो गए। वहां उन्होंने अपने राज्य को निराश नहीं किया। 120 किग्रा वजन के वर्ग में उन्होंने 435 किग्रा वजन उठा कर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 435 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 180 स्क्वाट, 95 बेंच प्रेस, 160 डेड लिफ्ट किए। प्रतियोगिता में 23 राज्यों से 456 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया।