कवि काण्डपाल
यूट्यूब सनसनी
हंसी मजाक में बहुत कुछ
जी हां वैसे तो यूट्यूब पर हर कोई अलग करना चाहता है और बहुत आगे बढ़ना चाहता है ऐसे ही अल्मोड़ा की ज्योति भट्ट जो इन दिनों यूट्यूब विडियो बनाती हैं और लोगों को हसाने के साथ अपने विडियो में पहाड़ उत्तराखंड की तमाम अव्यवस्थाओं पर चुटीला प्रहार करती है। ज्योति का यह चुटीला अंदाज जहां लोगों के चेहरे पर हसी लाता है वहीं जिम्मेदार लोगों को तमाम अव्यवस्थाओं के प्रति सोचने पर भी मजबूर कर देता है।
ज्योति भट्ट अल्मोड़ा के ढुंगाधारा की निवासी हैं वर्तमान में एल एल बी की पढ़ाई पूर्ण कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ यूट्यूब पर विडियो बनाती हैं यूट्यूब पर ज्योति भट्ट जेबी नाम से इनका चैनल है जिसमें दो हजार से अधिक फालोवर्स हैं हाल ही में “सब भगवान भरोसे ” विडियो के माध्यम से इन्होंने पहाड़ की तमाम लचर व्यवस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए लोगों को खूब हंसाया और सोचने को मजबूर किया फेसबुक पर उनका यह विडियो दस हजार से अधिक लोगों ने देखा और प्रतिक्रियाएं भी दी। ज्योति बताती हैं कि उनको साहित्य,कविता, लेखन के साथ साथ विडियो बनाने का शौक है। ज्योति कुमाउनी, और हिन्दी भाषा में कविता, कहानियां लिखती हैं। और परिवार वाले उनका पूरा सहयोग देते हैं।