नीरज तिवारी
कालाढूंगी में आज से कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू हो गयी है। कालाढूंगी तहसील से यात्रा की शुरुआत की गई। प्रदेश महासचिव शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कन्या कुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा निश्चित ही भारत में सभी धर्म के लोगों को एक साथ जोड़ते हुए परिवर्तन लाएगी। शर्मा ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश और देश में सत्ता में बने रहने के लिए जिस तरह से सांप्रदायिकता जैसा माहौल बनाकर रख दिया है, यह देश के भविष्य के लिए ठीक नहीं है ।