
कालाढूंगी।भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर किसानों की स्मस्याओ से अवगत कराया। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह रोतेला के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने तहसील पहुंच कर एस, डी, एम,रेखा कोहली माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजकर किसानों की सभी फसलों को एस, एम, पी के दायरे में लागू करने, किसानों को गन्ने का 500 रुपए कोंटल दिए जाने, पर्वतीय किसानों की जमीन की चकबंदी व उनके ट्रांसपोर्ट का खर्च दिए जाने। जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए योजना बनाने जंगल के किनारे पावर ताड़ बाड़ लगाई जाए ,व्यक्तिगत ट्यूबल जो सिंचाई में उपयोग होते है उनका विद्युत बिल माफ किया जाए व घरेलू बिल की दर कम की जाए।किसान आंदोलन के द्वारा किसानों पर लगे मुकदमे वापस लिए जाए।किसान की धान फसल को 1 अक्टूबर से खरीदने के लिए आर , एफ, सी,या एफ, सी,आई,के ही कांटे लगाए जाए,1 नवंबर से चीनी मिलों को चालू किया जाए जिससे किसान समय से अपना गन्ना बेचकर अन्य फसल लगा सके,प्रदेश के भावरी क्षेत्र की सिंचाई नेहरो का रख रखाओ रखा जाए व उनके लिए भर्ती की जाए, व तहसील क्षेत्र में लम्बे समय से रिक्त पटवारी के पदों को भरा जाए, चलकुआ क्षेत्र के सुरपुर में बन रही एथोनाल फेक्ट्री को वहा से हटा कर मानक वाले स्थान पर लगवाई जाए आदि मांग की गई,वही उन्होंने कहा अगर किसानों व जनता की समस्या का समाधान शीघ्र नही किया तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान ग्राम प्रधान पार्वती देवी,भुवन गिरी,सुधा देवी,राधा देवी,दीपक कुमार,अज्ञाकार सिंह जीवन सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।


