पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय टीम ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल की 35 गेंद में पांच छक्के और तीन चौके जड़ित 64 रन की नाबाद पारी के दम पर रविवार को यहां रोमांच से भरे दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज को दो गेंद रहते दो विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। भारत ने पहले वनडे में तीन रन से जीत दर्ज की थी।
312 रनों का लक्ष्य था भारत के सामने
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद सलामी बल्लेबाज शाई होप (115 रन) के शानदार शतक और कप्तान निकोलस पूरन (74 रन) के छह छक्के जड़ित अर्धशतक की बदौलत छह विकेट पर 311 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम को धीमी गेंदबाजी के कारण मैच फीस का 20% जुर्माना देना पड़ा। भारतीय कप्तान शिखर धवन द्वारा गलती स्वीकार कर ली है।
भारतीय कप्तान पर यह फाइन मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन (Richie Richardson) द्वारा लगाया गया।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। इसके बावजूद श्रेयस अय्यर (63 रन) और संजू सैमसन (54 रन) के अर्धशतकों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी के बाद पटेल ने अंत में टीम को जीत तक पहुंचाया।
पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी सबसे तेज अर्धशतक ठोक बता दिया कि वो किसी से कम नही।