समुद्री अभ्यास समुद्र लक्ष्मण 28 फरवरी से 2 मार्च 2024 तक विशाखापट्टनम में आयोजित किया जा रहा है। भारतीय नौसेना का जहाज किल्टन और रॉयल मलेशियाई जहाज केडी लकीर इस अभ्यास के तीसरे संस्करण में भाग ले रहे हैं, जिसमें समुद्र में परिचालन प्रक्रिया से संबंधित चरण के बाद पेशेवर स्तर पर विचार-विमर्श होगा।
इन दोनों जहाजों के चालक दल बंदरगाह पर विभिन्न कार्य-प्रणालियों से संबंधित बातचीत, आपसी हित के मुद्दों पर विषय विशेषज्ञ आदान-प्रदान, खेल कार्यक्रम और अन्य तरह के संवाद करेंगे। इस तरह से मेलजोल बढ़ाने का उद्देश्य ज्ञान के आधार को बढ़ाना, सर्वोत्तम कार्य-प्रणालियों को साझा करना तथा समुद्र संबंधी दृष्टिकोणों पर आपसी सहयोग को और आगे बढ़ाना है।
समुद्री चरण के दौरान, दोनों टुकड़ियां संयुक्त रूप से समुद्र में विभिन्न नौसैन्य अभियानों का संचालन करते हुए अपने कौशल को निखारेंगी।
इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय और रॉयल मलेशियाई नौसेना के बीच संबंधों को सशक्त करना तथा आपसी सामंजस्य को बढ़ाना है।