नीरज तिवारी
कालाढूंगी – चुनावों के इस दौर में कालाढूंगी नगर पालिका में भी चुनावी माहौल अपने चरम पर है। सभी लोग अपने अपने पसंद के प्रत्याशियों के लिए पूरी तरह से समर्पित होकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वार्ड नम्बर 2 से निर्दलीय प्रत्याशी सुमन अधिकारी ने अपना प्रचार तेज किया। सुमन अधिकारी को जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त हो रहा है।
सुमन अधिकारी ने कहा कि आज उन्होंने अपने वार्ड में घर घर जाकर वोटों कि अपील करी जिसमें हर घर से उन्हे समर्थन प्राप्त हुआ है, उन्होंने बताया कि वार्ड के समस्त बुजुर्गों का उनको आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है और युवाओं के द्वारा उनको हर कदम पर सहयोग प्राप्त हो रहा है। सुमन ने आगे कहा कि जीतने के बाद वो अपने वार्ड में आम जनता को समर्पित सोलर लाइटें लगवायेंगी और सीवर लाइन का भी कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड के नॉर्तिया फार्म में पक्की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा और आयरन फेक्ट्री का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वो जनता कि सेवा के लिए सदैव उपलब्ध रहेंगी।
इस दौरान उनके साथ मनोज अधिकारी, पुष्कर अधिकारी, अनुज, हिमांशु, सनी, आनंद, लक्ष्मण, हरीश आदि लोग उपस्थित थे।