पकड़ा गया रुद्रप्रयाग का आदमखोर गुलदार, वन विभाग की टीम ने भेजा रेस्क्यू सेंटर।
बता दें कि 13 जुलाई को बष्टा गांव में गुलदार ने आठ वर्षीय बच्चे को निवाला बना दिया था, जिसके बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद यहां पूर्व में वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए संवेदनशील स्थानों पर पिंजरा भी लगाया गया था, मगर कामयाबी नहीं मिली थी। इस गुलदार को पकड़ने के लिये प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को भी बुलाया था मगर क्षेत्र मे एक से अधिक गुलदार होने के कारण यह मिशन पूरा नही हो पाया था।
इस बीच कल देर रात्रि संबंधित वन रेंजर द्वारा रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना दी गयी कि ग्राम बास्टा के पास लगाए गये एक पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। इस गुलदार को परिक्षण के लिये ले जाने हेतु आवश्यक पुलिस बल की ज़रूरत है।
गाओं मे गुलदार के पकड़े जाने की बात भी आग की तरह फैल गयी जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी।
ग्रामीण गुलदार को जान से मारने की माँग कर रहे थे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना अगस्तमुनि योगेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में पुलिसबल भी घटनास्थल पर पहुँच गया।
पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से वार्ता करने के पश्चात आज सुबह पिंजरे सहित गुलदार को मौके से वन विभाग की टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
हालांकि अभी यह पुष्ठि नही हुई है कि पकड़ा गया गुलदार आदमखोर है कि नही।