उत्तराखंड की राजधानी देहरादून कल शुक्रवार रात आयी आपदा में दहल गयी, देहरादून से मालदेवता को जोड़ने वाला पुल कल रात सोंग नदी में बाढ़ आने के बाद बह गया।
इस दौरान रात्रि 12 बजे एक बाइक सवार इस पुल से गिर गया। सुबह इस बात का पता तब चला जब उसके साथी को क्षेत्रीय ग्रामीणों के आपदाग्रस्त क्षेत्र से बचाया।
चौडासरोली के कृष्णा विहार के रहने वाले दो युवक स्कूटी सहित नदी में जा गिरे, रात 12 बजे हुई घटना में एक युवक अभी भी लापता है जिसकी ढूढ खोज करी जा रही है। आपदा के ये जख्म कितने गहरे होंगे ये आने वाले कुछ घंटों के बाद ही साफ हो पायेगा, लेकिन जिस तरह से आपदा ने विकराल रूप लिया है और भयानक तस्वीर सामने आ सकती है। इनकी तस्वीरों के बीच SDRF के एक रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है जिसमे नदी के बीच टापू मे फॅसे युवक को आपदा प्रबंधन की टीम बचाती हुई दिख रही है।
अभी इस क्षेत्र में कितने और लोग विभिन्न जगहों पर फॅसे हुए है इन आकड़ो को भी आपदा प्रबंधन या राज्य सरकार द्वारा नही जारी किया है।
कपकोट मे हुए भीषण भूस्खलन की तस्वीर एक क्षेत्रीय युवती के मोबाइल में कैद हो जक पहाड़ की मुश्किलों को सीधे सीधे बया करती है।