नैनीताल शहर में पर्यटक द्वारा टैक्सी चालक से कॉल गर्ल की डिमांड करने पर हंगामा हो गया।
पर्यटन नगरी नैनीताल में आज पर्यटकों और टैक्सी चालकों के बीच कार्ल गर्ल की डिमांड को लेकर जमकर विवाद हो गया और देखते ही देखते मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड के पास पुलिस चौकी के सामने दोनों पक्षों में हाथापाई शुरु हो गई मामला इतना बढ़ गया कि थाने तक पहुंच गया और दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा दोनो पक्षों का शांति भंग करने का चालान कर दिया, हालाकि बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया।