पति के दूसरा विवाह रचाकर होटल में रहने की सूचना मिलते ही पहली पत्नी ने वहां पहुंच कर जमकर बवाल काटा। होटल में हंगामा होने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई और लड़की के बालिग होने पर दोनों की काउंसलिंग की गई। फिलहाल युवती के परिजनों को बुलाया गया है। उसके बाद ही कुछ निर्णय हो सकता है। कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक शादीशुदा युवक को 18 वर्ष की लड़की से प्रेम हो गया। दोनों ने एक मंदिर में विवाह रचा लिया। दोनों ही कुछ दिनों से एक होटल में रह रहे थे। जिसकी भनक पहली पत्नी को लग गई। शनिवार की सुबह होटल के आगे जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग भी कराई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलौनासेरा निवासी एक 26 वर्षीय युवक पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है।
उसने 2011 में पहला प्रेम विवाह किया। जिससे सात और आठ वर्ष के दो बेटे हैं। 2019 में इंस्टाग्राम पर एक कपकोट तहसील क्षेत्र की युवती संपर्क में आई। उससे भी युवक को प्यार हो गया, वह 18 वर्ष की है, जबकि पहली पत्नी 25 वर्ष की है। युवती के पिता चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उसकी मां का देहांत कुछ समय पहले ही हुआ है। पिछले चार दिन से युवती घर से गायब थी। इसकी सूचना थाने में भी दी गई थी। प्रेमी और प्रेमिका ने बीते 26 अगस्त को स्थानीय मंदिर में विवाह भी कर लिया। स्टेशन रोड के एक होटल पर वह रह रहे थे। शनिवार को पहली पत्नी को भनक लगी। वह परिजनों को लेकर वहां धमक गई, जमकर हंगामा हुआ। पुलिस आई और थाने ले गई, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि दोनों बालिग हैं और स्टांप पेपर पर घोषणा भी करा दी गई है। लड़की के पिता के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
सोर्स: आज़ाद कलम