रैखोली जूनियर हाई स्कूल में बच्चों के चिल्लाने और रो-रो कर अजीब सी हरकतें करने को लेकर बागेश्वर के CMHO ने बताया, डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों की कॉउंसलिंग कर रही थी।
पता चला है कि बच्चे कुछ समय पहले स्कूल के नजदीक ही किसी की फांसी लगी डेड बॉडी देखकर डरे हुए थे और तभी से वह सहमे हुए हैं। उसी के बाद ऐसी हरकतें कर रहे।
आपको बताते चले कि कुछ दिन पूर्व बागेश्वर के राखोली जूनियर हाई स्कूल की कुछ छात्राओं द्वारा चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया था जिससे अन्य छात्राओं मे भी भय का माहौल बन गया था।
कुछ लोग इस व्यवहार को मास हिस्टोरिया भी कह रहे थे, एमजीआर जाँच मे यह साफ हो गया कि छात्राओं को डर लग गया था जिसके बाद वो इस तरह की हरकत करने लग गयी थी।
फिलहाल छात्राओं को लगातार कॉउन्सिल किया जा रहा है साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी उनका ख्याल रख रही है।