कुमाऊँ और गढ़वाल के एक एक और जिले मे स्कूल कल रहेंगे बन्द, कुमाऊं मे कुल 3 जिलों के स्कूल अब तक बन्द

08 अक्टूबर शनिवार को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कही-कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है ।


वही पौड़ी जिले मे भी अवकाश घोषित किया गया है। देखे आदेश

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.