अल्मोड़ा में सजेगी महफिल,100 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा।

ईजा स्टूडियो के तत्वावधान पहाड़ व समूचे उत्तराखड राज्य के उदयमान एवं वरिष्ठ कलाकारों लेखकों हुनरमंदों को मंच प्रदान करने की एवज से कराये जा रहा कार्यक्रम 21 अगस्त को उदय शंकर संगीत और नृत्य एकेडमी में आयोजित होने जा रहा है हिमालयन डेंटल ओपन माइक- ‘किस्सागोई’, सीजन-2 इन एशोसिएशन विथ द कसार किचन, विनटैक कंप्यूटर पार्वड बाय अल्मोड़ा किताब घर, राम सिंह होम स्टे कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 21 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में देशभर के 100 से अधिक प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। कार्यक्रम में पोएट्री, स्टोरी टेलिंग, किस्सागोई, स्टेंडअप कॉमेडी, गीत-संगीत विधाओं को स्थान दिया गया है।

21 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ‘लपूझन्ना’ के लेखक अशोक पांडे और ‘भ्यासकथा’ के लेखक अनिल कार्की युवाओं से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में अनिल कार्की ‘कविताओं में पहाड़’ विषय पर और अशोक पांडे किस्से कथाओं पर व्याख्यान देंगे। युवाओं में रचनात्मकता के विकास हेतु यह अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के साहित्य पर केंद्रित पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।

Himfla
Ad