महत्वपूर्ण सूचना: यात्रीगण कृपया ध्यान दें काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की समय सारिणी में परिवर्तन।

यदि आप काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। शताब्दी एक्सप्रेस की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही लालकुआं से मुरादाबाद जाने वाली पैसेंजर को 2 दिन के लिए निरस्त किया गया है।

प्रतीकात्मक चित्र।

जानकारी के अनुसार रुद्रपुर स्टेशन में एन आई का कार्य किया जाना है जिसकी वजह से लालकुआं से चलने वाली लालकुआं मुरादाबाद पैसेंजर (05331/05332) 2 दिन 29 तथा 30 अगस्त को जनता को सेवाएं नहीं देंगी। इसके अलावा काठगोदाम से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12039) की समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है।

29 और 30 अगस्त को शताब्दी एक्सप्रेस निर्धारित समय 3:10 की बजाए 2 घंटे देरी से चलेगी। इन दो तिथियों पर ट्रेन शाम 5:10 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कुमाऊं से चलने वाली हाईटेक ट्रेन है। कुमाऊं भर के लोग इस ट्रेन पर यात्रा करते हैं और यह ट्रेन दिल्ली से काठगोदाम के लिए सुबह चलती है।

Himfla
Ad