Uksangam द्वारा प्रकाशित खबर “बॉबी कटारिया ने लगाए उत्तराखंड पुलिस पर गंभीर आरोप, दिया खुल्ला चैलेंज, क्या होगी गिरफ्तारी” के बाद बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ गयी है , कल उत्तराखंड पुलिस को चैलेंज करने का बाद आज उत्तराखंड पुलिस ने भी चैलेंज का जवाब आईपीसी की धारा 290, 336, 342 और 67 आई टी एक्ट लगा कर दिया।
उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने आज एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी और कहा उत्तराखंड की छवि को किसी को खराब करने की इज्जाजत नही दी जाएगी और पुलिस को इस तरह से खुलेआम चैलेंज करना गलत है। डीजीपी अशोक कुमार ने देहरादून पुलिस से कैंट थाने में बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये है। इस मुकदमे के बाद अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी होती है या बॉबी अपनी पहचान और पैसों के बल से अंतरिम जमानत हासिल करता है।
पुलिस द्वारा लगाई गयी सभी धाराओं में बॉबी को जमानत मिलना तय है। हालांकि यहाँ उत्तराखंड पुलिस की तारीफ भी करनी बनती है क्योंकि बॉबी कटारिया कोई छोटा आदमी नही है और जिस तरह मित्र पुलिस ने उत्तराखंड की छवि धूमिल करने वाले बॉबी कटारिया पर मुकदमा दर्ज किया है वो बताता है कि दम तो उत्तराखंड पुलिस में ही है और उत्तराखंड में दादागिरी आज भी पुलिस की चलती है।