हल्द्वानी निवासी लक्ष्य द्वारा वूट पर चल रहे हसल 2.0 शो पर हल्द्वानी शहर का नाम जोड़कर सभी जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हल्द्वानी के अपने दोस्तों को ये रैप सॉंग डेडीकेट करते हुए लक्ष्य ने गौला नदी से लेकर नेगी मैग्गी पॉइंट तक का जिक्र किया है।
आप भी आनंद लीजिए इस गीत का।