उत्तराखंड में राजस्व पुलिस के कारनामे बढ़ते ही जा रहे है, अंकिता हत्याकांड में पटवारी की लापरवाही की भेंट उत्तराखंड की बेटी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी तो वही उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के पटवारी ने भी एक बच्ची के साथ हुए यौन शोषण की शिकायत पर कोई कदम नही उठाया, जिसके बाद पीड़िता अपनी माँ से साथ प्रभारी जिलाधिकारी से मुलाकात करी, जिलाधिकारी द्वारा मामले की संवेदना को देखते हुए पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी ऐवी प्रेमनाथ दिल्ली सरकार में ADM के पद पर कार्यरत है, वही विगत कुछ वर्ष पहले अपने ही कार्यलय मे काम करने वाली कर्मचारी ने आरोपी से मदद मांगी थी जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी द्वारा संचालित अल्मोड़ा के मझखाली स्तिथ एक ngo प्लीजेंट वैली में युवती की बेटी का लेकर lockdown मे पास बनवाकर लाया, इसके बाद आरोपी ADM ऐवी प्रेमनाथ नाबालिक बालिका पर बुरी नज़र रखने लगा वही जब नाबालिग द्वारा इसका विरोध किया तो उसे सख्त कार्यवाही की धमकी दी गयी, इसके बाद भी लड़की के नही मानने पर उसकी माँ को झूठे आरोप में जेल भिजवा दिया गया और नाबालिग लड़की पर अन्यावश्यक दबक बना नाबालिक का शोषण करता रहा। माँ को जेल से छुड़वाने के नाम पर ऐवी प्रेमनाथ ने लड़की पर दबाव बनाया दुष्कर्म किया। अपनी माँ के जेल से छूटने के बाद उसने यह बात अपनी माँ को बताई तो पहले लड़की की माँ द्वारा पटवारी से संपर्क कर घटना की जानकारी दी मगर पटवारी ने कोई कार्यवाही नही की क्योंकि आरोपी एक उच्च पद पर बैठा अधिकारी था, इसके बाद कल पीड़िता अपनी माँ के साथ जिलाधिकारी अल्मोड़ा से मिली जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी की गिरफ्तारी अभी नही हुई है।