

*नगर निगम हल्दवानी मेयर पद के लिये हिंदूवादी नेता नागर ने कराया नामांकन* नागर का वादा हल्दवानी का करेंगे चोमुखी विकास
आज दि.29/122024 को नगर निगम हल्दवानी मेयर निर्वाचन कार्यालय मे *रुपेन्द्र नागर* ने अपने समर्थको के साथ महापोर् पद के लिए नामांकन दाखिल किया,
रुपेन्द्र नागर ने कहा की भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं,वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा के लिए 24 घंटे 7 दिन हमेशा उपलब्ध रहेंगे तथा प्रत्येक वार्ड मे जन समस्यायों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन करेंगे,तथा हल्दवानी शहर का विकास कर देश व विदेश मे हल्दवानी का नाम रोशन करेंगे.
नामांकन मे मुख्य रूप से गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार अमनदीप सिंह टिंकू,सरदार गुरुवचन् सिंह,सरदार जसवीर सिंह,ब्राहमन समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल शर्मा, पूर्व पार्षद महेन्द्र नागर, समाजसेवी मनोज डालाकोटि, ऋषभ तिवारी, संजय राजोर, प्रदीप पाठक, सरजू प्रसाद पांडे,अजय चौबे, प्रमोद आर्य, अभिषेक कश्यप, अशोक मुलानी, अभिषेक पांडे, त्रिलोक सिंह, सुनील गुप्ता,पुरन सागर, सूरज लम्बा, आर के सिंह, राजू गुप्ता, राजीव साहू आदि उपस्थित थे.


