आज पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड संगठन ने बुद्ध पार्क में पिछले 16 दिनों से चल रहे भूख अनशन को समर्थन दिया पहाड़ी आर्मी के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा 2 साल से नर्सेज के 2621 पदों पर सरकार द्वारा उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों के लिए भर्ती निकाली गई थी हजारों युवाओं से फार्म भराएं गए 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी नर्सिंग भर्ती का कोई पता नहीं है जबकि सरकारी अस्पतालों में मात्र 746 स्टाफ नर्स ही कार्यरत जबकि 11 हजार पद खाली है सरकारी अस्पतालों में 1 स्टाफ नर्स के ऊपर 200 से अधिक मरीजों का भार है और प्रदेश में 30 हजार से अधिक नर्सिंग बेरोजगार रजिस्टर्ड है उसके बाद भी सरकार भर्ती नही करवा रही है पहाड़ी जिलों में स्वास्थय सेवाये बदहाल है जिसका खामयाजा पहाड़ के लोगो को भुगतना पड़ता है अगर नर्सिंग की भर्ती होती तो अस्पतालो में स्टाफ होता और मरीजों को निजी अस्पतालों में भटकना जहा उनको मोटी रकम लूटानी पड़ती है।
उन्होंने कहा सरकार नर्सिंग की भर्ती ना करा कर नर्सिंग बेरोजगारों का शोषण कर रही है जिस कारण आज युवाओं को भूख अनशन में बैठना पड़ रहा है उन्होंने कहा यदि सरकार इनकी मागों पर जल्दी अमल नही करती तो पहाड़ी आर्मी संगठन भी प्रदेश भर में बेरोजगारों के लिए आन्दोलन करेगी इस बीच हितेंद्र राठौर, भूपेंद्र कोरंगा गौरव बजेला साथ मौजूद रहे।