
भाजपा के पूर्व मंत्री बंशीधर भगत एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार, उन्होंने छात्रों को सरस्वती को अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए “मोहित” करने की सलाह दी।
पूर्व कैबिनेट मंत्री की सलाह मंगलवार को हल्द्वानी में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में आई।
समारोह में महिलाओं और छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक बंशीधर ने ‘सफलता का मंत्र’ साझा किया और छात्रों को सरस्वती को बहकाने की सलाह दी। शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को फुसलाना। धन चाहिए तो लक्ष्मी को प्रभावित करें। यह सुनकर हॉल में बैठी महिलाएं और लड़कियां दंग रह गईं।
इससे पहले भी पूर्व काबीना मंत्री स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश को लेकर विवादित टिप्पणी कर सुर्खियां बटोर चुके है, चुनाव से ठीक पहले विधायक जी का अश्लील ऑडियो भी वायरल हुआ जिससे उनकी काफी किरकिरी हुई थी मगर राजा दशरथ है कि मानते नही, और माने भी क्यों राजयोग जो हुआ।
हमेशा अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले कालाढूंगी से बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि भगवान शिव हिमालय पर चले गए हैं और ठंड में पड़े हैं। सर्प ऊपर से सिर पर बैठा है और ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं भगवान विष्णु समुद्र की गहराइयों में छिपे हुए हैं। ये लाचार लोग आपस में बात भी नहीं कर पा रहे हैं। बंशीधर भगत के इस बयान के बाद वहां बैठी महिलाएं और लड़कियां तरह-तरह की बातें करने लगीं।


