उत्तराखंड से सुदूर क्षेत्र मुनस्यारी में आज सुबह मौसम ने मेहरबान हो खूब बर्फ गिराई, इस सीजन यह मुनस्यारी में तीसरा हिमपात है, हिमपात के दौरान कई गाड़ियां फस गई जिनको कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका, खबर लिखे जाने तक सड़क मार्ग भारी बर्फबारी के कारण बंद था जिसके कल दिन तक खुलने के आसार है।
गौरतलब है की सरकार द्वारा विगत दिनों हल्द्वानी से मुनस्यारी हेलिसेवा का उद्घाटन किया था जिसके फलस्वरूप पर्यटकों की आवाजाही इस पर्वतीय अंचल में बढ़ना तय है।