भारी बरसात से नाले उफान पर, किसानों के साथ उद्योगों को भी नुकसान

कालाढूँगी – भारी बरसात में जगह जगह पानी के आ जाने से ग्रामीणों के साथ साथ उद्योगों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। बताते चलें कि भारी बारिश के कारण चकलुवा स्थित लंबी पुलिया नाले में आए पानी से ग्रामीणों के खेतों और घरों को नुकसान पहुंचा है और नाले से लगी हुई व्हाइट ब्लॉक फैक्ट्री में भी नाले का पानी घुस आने के कारण फैक्ट्री स्वामी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है।

फैक्ट्री स्वामी कौशल चौहान ने बताया कि लगातार बारिश होने के चलते फैक्ट्री के पास नाले में अत्यधिक मात्रा में पानी आने के कारण वह पानी फैक्ट्री के अंदर घुस गया जिस कारण फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में रखा कच्चा सामान बरसात के पानी से खराब हो गया और कुछ बने हुए व्हाइट ब्लॉक भी खराब हो गए। जिससे फैक्ट्री को कई लाखों का नुकसान पहुँचा है। उन्होंने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग के साथ ही नाले में उचित मरम्मत कार्य करने की मांग की जिससे दोबारा बरसात का पानी फैक्ट्री में ना घुस सके।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,