हल्द्वानी:
मंगल पड़ाव क्षेत्र में अग्रसेन चौक (सिंधी चौराहा) पर आज शाम 4:00 बजे के लगभग मंगल पड़ाव में स्थित चंदौसी गजक की दुकान मे पिकअप घुस गई है दुकान स्वामी रवि हैं और दो बच्चे थे दुकान पर दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया है मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और गाड़ी का नंबर है यू 01 5650 महिंद्रा की पिकअप गाड़ी में चावल लोड हुआ है ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालाक लाइन नंबर 8 निवासी इरफान को हार्ट की भी प्रॉब्लम है गाड़ी चलाते वक्त उसको दौरा पड़ा था।
जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया,घटना के समय दुकान स्वामी नहीं था उसके दो बच्चे बैठे हुए थे जो घायल बताए जा रहे हैं दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि pickup चालक शराब के नशे में था। दुकान स्वामी ने बताया कि 4 दिन पहले ही दुकान खोली थी और इस दुर्घटना से काफी नुकसान हो गया है जिससे उभर पाना मुश्किल है। फिलहाल पुलिस द्वारा मौके से वहां चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।।