महंगाई डायन खाई जात है, ये सिर्फ मुहावरा ही नही बल्कि यथार्थ होता जा रहा है इस बार दिल्ली देहरादून सफर करने वाले यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है।
1 जुलाई से दिल्ली-देहरादून का सफर भी महंगा होने जा रहा है। सिवाया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में 5 से 10 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे निश्चित तौर पर यात्रियों और वाहन चालकों पर बोझ बढ़ेगा। हालांकि स्थानीय वाहन संचालकों से पुरानी दर पर ही टोल टैक्स वसूला जाएगा। सिवाया टोल प्लाजा से हर दिन देहरादून-हरिद्वार के लिए 20 से 22 हजार वाहन गुजरते हैं। शनिवार-रविवार को यहां से 25 हजार से ज्यादा वाहनो की आवाजाही होती है। एक जुलाई से यहां से गुजरने वाले वाहनों को बढ़ा हुआ टोल टैक्स देना होगा। हालांकि एनएचएआई ने निजी और स्थानीय चार पहिया व्यवसायिक वाहनों को राहत देते हुए टोल टैक्स की दरों को यथावत रखा है। एनएचएआई की ओर से स्वीकृति के बाद बढ़ी हुई दरों का प्रस्ताव प्रबंधन को मिल गया है।