VDO/VPDO पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी
ज़िला पंचायत सदस्य हाकम सिंह उत्तराखंड हिमाचल बॉर्डर पर इंटरसेप्ट किया गया है, हाकम सिंह से पूछताछ के लिए STF टीम रवाना हो गयी है।
एसटीएफ ने जखोल वार्ड से जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी हाकम सिंह रावत को हिरासत में ले लियाहै।
हाकम सिंह रावत को थाना मोरी क्षेत्र के आराकोट बैरियर से गिरफ्तार किया गया है।
हाकम सिंह पंजाब नम्बर की एक इनोवा से हिमाचल की ओर भाग रहा था।
थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने इसकी पुष्टी की है।