
श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल हॉस्पिटल के तत्वाधान में आज पहाड़ी पिसी नूण काकड़ीघाट में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत आसपास के ग्रामीणों का निशुल्क नेत्रों का परीक्षण, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गई।

जिनको नेत्रों से संबंधित मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्याएं थी उनको आंखों के ऑपरेशन के लिए रानीखेत ले जाया गया इस शिविर से आसपास के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लगभग 70 – 80 लोगों ने लाभ उठाया ।

10 लोगो को तुरंत ट्रस्ट के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उनका ऑपरेशन किया जाएगा।
इस कैम्प का आयोजन ताड़ीखेत मंडल अध्यक्ष बिशन सिंह कनवाल द्वारा किया गया था, कैम्प के सफल आयोजन पर इनके द्वारा अस्पताल की टीम और हिमफ्ला ने निदेशक संदीप पांडे, सौरभ पंत और योगेंद्र सिंह का आभार प्रकट किया।

इस दौरान कैम्प टीम में हॉस्पिटल के व्यवस्थापक कैप्टन आर●एस● मेहरा, फार्मासिस्ट खुशाल मेहरा, नेत्र परीक्षक अनुभव गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, नवीन सिंह मौजूद रहे वही हिम्फला संस्था के ललित काण्डपाल, हरीश चंद्र, यशवंत सिंह, आदि मौजूद रहे।


