
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में ग्लोबल एकेडेमी अलचौना चाँफी द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई । जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं व सभी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। रैली की शुरुआत अलचौना से हुई जो चाँफी तक पहुँची।






बच्चों ने ‘भारत माता की जय’ नारे लगाए व ‘सारे जहां से अच्छा’ , ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’ जैसे कई गीत गाये। इस रैली में प्रबंधक श्री लोकेश तिवारी सुनीता तिवारी, प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार, राजू फुलारा, काजल बिष्ट, तनुजा जोशी, पूनम, नेहा, सुनीता आर्या, संध्या जोशी आदि शिक्षक मौजूद रहे।


