🌀 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ शान्तिपुरी
आज रविवार दिनांक 28 अगस्त को ग्राम शांतिपुरी जिला ऊधम सिंह नगर में गायत्री शक्तिपीठ हल्दूचौड़ के तत्वावधान में शांतिपुरी क्षेत्र के कई गांवों के लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने अत्यंत उत्साह के साथ शांतिपुरी क्षेत्र में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन का स्वागत किया।
शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा इस आयोजन के लिए 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2022 की तिथियां स्वीकृत कर दी गई है। इन तिथियों में शांतिकुंज हरिद्वार की संगीत और प्रवचन की टोली द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।
आज हुई गोष्ठी में निम्न विषयों में चर्चा की गई।
👉 कम से कम 24 गांवो की भागेदारी सुनिश्चित करेंगे
👉 आयोजन से पहले 24 गांवो में जलरज पूजन और निमंत्रण देने हेतु एक-2 यज्ञ या दीपयज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
👉 कम से कम 2400 लोगों को सहभागी बनाना है न्यूनतम 1 मुट्ठी अनाज और 1 ₹ का भागीदार बनाना है।
गोष्ठी में उपस्थित लोगों के बीच में अत्यंत उत्साह था। स्थानीय ग्रामीण लोगों के अलावा हल्दूचौड़, हल्द्वानी, नगला एवं पंतनगर के गायत्री परिजनों की उपस्थिति भी इस गोष्ठी में रही ।