गैंगस्टर महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे, लोगो को शेयर मार्केट के नाम से थी लूटती

पिथौरागढ़ पुलिस ने गैगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत मुकदमें में एक महिला अभियुक्ता को दिल्ली से किया गिरफ्तार

जनपद पिथौरागढ़ में कुछ लोगों द्वारा गिरोह बनाकर असंवैधानिक रूप से लोगो को शेयर मार्केट मे पैसा लगाने व अत्यधिक मुनाफा अर्जित करने का प्रलोभन देकर एंव धोखाधङी कर लोगो के पैसे हङप कर अवैध धनोर्पाजन (आर्थिक लाभ) किया जा रहा है । #पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़_श्री_लोकेश्वर_सिंह के निर्देशन में ऐसे कुल 17 अपराधियों के विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में #धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986* के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में SHO डीडीहाट श्री हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.05.2023 को उक्त गैगस्टर एक्ट की आरोपी महिला माधुरी गहलोत पत्नी प्रशान्त कुमार को साईबर सैल की मदद से साउथ वेस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्ता को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । *अभियुक्ता का पूर्व आपराधिक इतिहास निम्न है**माधुरी गहलोत पत्नी श्री प्रशान्त कुमार निवासी जोधिमा मुखरपुरी जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व अन्य पता शुक्ला निवास ग्राम दारापुर भागियावाला थाना ठाकुरद्बारा जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)*#आपराधिक_इतिहास –1 FIR NO 245/2021 धारा 420/506/120B IPC, 2-FIR NO 246/2021 धारा 420/120B IPC, 3-FIR NO 247/2021 धारा 420/506/120B IPC, 4-FIR NO 248/2021 धारा 420/120B IPC, 5-FIR NO 249/2021 धारा 420/506/120B IPC, 6-FIR NO 250/2021 धारा 420/504/506/406/120B IPC व 3 UPID Act, 7-FIR NO 251/2021 धारा 420/506/504/406/120B IPC व 3 UPID Act, 8-FIR NO 41/2021 धारा 406/420/504/506/120B IPC थाना जाजरदेवल व 9-FIR NO 24/2021 धारा 420/120B IPC थाना बेरीनाग,

पुलिस टीम का विवरण

1.SHO डीडीहाट श्री हिमांशु पन्त

2.उ0नि0 आरती

3.हे0 का0 जरनैल सिंह

4.हे0 का0 नन्दन सिंहसाईबर सैल

टीम1-उ0नि0 मनोज पाण्डेय- प्रभारी साईबर सैल, 2-उ0नि0 हेम तिवारी -प्रभारी एसओजी/सर्विलांस, 3-हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह, 4-का0 मनोज कुमार, 5-का0 विपिन ओली,

6-का0 कमल तुलेरा

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.