दिनांक 6 जुलाई 2022 को ग्लोबल एकेडेमी सीएससी बाल विद्यालय अलचौना में सीएससी बाल विद्यालय का दूसरा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक लोकेश तिवारी, प्रधानाचार्य विनोद कुमार द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें कई विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में पार्थ नेगी के लोकनृत्य ने सबका मन मोह लिया, समन्वयक सुनीता तिवारी द्वारा बताया गया की इस विद्यालय में बच्चों को पूर्णतया डिजिटल माध्यम से आधुनिक शिक्षा दी जा रही है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और इस कार्यक्रम में अभिभावक श्री गणेश चंद्र और श्रीमती बबीता आर्य द्वारा बच्चों हेतु जलपान एवं मिठाई की व्यवस्था की गई इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनोद कुमार प्रबंधक लोकेश तिवारी समन्वयक सुनीता तिवारी, अध्यापक राजू फुलारा, काजल बिष्ट, तनुजा जोशी, सुनीता आर्य, पूनम,नेहा, संध्या जोशी, तथा अन्य अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।