अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के पांडुखोला क्षेत्र मे तेंदुए के शावक के मिलने से अफरातफरी फैल गयी, सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने क्षेत्रीय युवाओ की मदद से शावक का सफलता से रेस्क्यू कर दिया।
शावक की माँ की खोज की जा रही ताकि शावक को उसके सुपुद्र किया जा सके एमजीआर खबर लिखे जाने तक शावक की माँ का कुछ पता नही चल पाया है।
इस अभियान में अरुण भट्ट, अजय शाह, मोनू शाह, सुनील गोस्वामी शामिल रहे। सफल रेस्क्यू के बाद क्षेत्र वासियों द्वारा पूरी टीम को बधाई दी।