देहज के लिए पत्नी को उत्पीड़न करने वाले शातिर 5000/- रूपये ईनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
घटना का विवरण एवं पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही:-
दिनांक- 11.01.23 को वादिनी मनीषा पत्नी किशोर कुमार उर्फ करन पुत्री केवलानन्द पाठक हाल निवास हरीश चन्द्र पाठक दुर्गापाल कॉलोनी देवलचौड़ हल्द्वानी द्वारा थाना हल्द्वानी पर दी गयी तहरीर बाबत अभियुक्त गणो द्वारा दहेज की माँग को लेकर प्रताड़ित करने के संबंध में कोतवाली हल्द्वानी पर मुकदमा एफआईआर न0 – 25/2023 धारा 504/498ए/323/506 भादवि 2/3 दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार के सुपुर्द की गयी।
विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त किशोर कुमार पपनै लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कई बार सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गयी परन्तु अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिस संबंध में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल महोदय के द्वारा 5000/-रूपये ईनाम की घोषणा की गयी।
महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए एस.एस.पी. नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.07.2023 को पहाडगंज दिल्ली क्षेत्र से 5000/- रूपये का ईनामी अभियुक्त किशोर कुमार पपनै को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
किशोर कुमार पपनै उर्फ करन पुत्र तारादत्त पपनै निवासी तल्ला डाबर पो0 सोनी थाना रानीखेत जिला अल्मोडा
पुलिस टीम
1-श्री हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2-उ0नि0 प्रवीण कुमार
3-कानि0 भानु प्रताप SOG