मुरादाबाद- घायल सिपाहियों का हाल जानने पहुंचे जिलाधिकारी, निजी अस्पताल में चल रहा पुलिसकर्मियों का इलाज, जसपुर में घायल हुए थे 5 सिपाही, हमले में 1 महिला की हुई थी मौत, खनन माफिया को पकड़ने गई थी पुलिस टीम।
हमारी टीम ने उत्तराखंड पुलिस की टीम एक सदस्य को बताया था जिसने बोला कि थाने को सूचना दे दी गई है थाना उनसे संपर्क करेगा। पूरे घटनाक्रम को तेजी से अंजाम दिया गया था। जब तक वहां की पुलिस हरकत में आती तब तक पूरा वाक्या हो चुका था: हेमंत कुटियाल, SSP, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
कल इनामी अपराधी ज़फर सलीम को पकड़ने के लिए पुलिस गई थी। इलाके सटे होने के कारण पुलिस काशीपुर के इलाके में घुस गई। वहां एक घर में ज़फर सलीम ने पनाह ली थी। हमारी टीम वहां पहुंची, टीम ने उसे पकड़ा। तभी घरवालों ने हमारी टीम को बंधक बना लिया: हेमंत कुटियाल, SSP, मुरादाबाद,उत्तर प्रदेश
30-35 लोगों द्वारा पुलिस की टीम पर हमला किया गया और पुलिस के साथ मारपीट की गई। हमारे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हमने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ किया है। जो हथियार गायब हुए थे वो बरामद कर लिए गए हैं: हेमंत कुटियाल, SSP, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड पुलिस ने लगाए यूपी पुलिस पर गम्भीर आरोप। कुमाऊं रेंज के डीआईजी नीलेश आनंद ने कहा कि मुरादाबाद पुलिस बिना सूचना व बिना वर्दी उत्तराखंड में आई। यहाँ ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर एक महिला की हत्या कर दी। उनकी गाड़ी और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर लिए हैं।
वही डीआईजी मुरादाबाद द्वारा जनपद मुरादाबाद थाना ठाकुरद्वारा के 50000 के ईनामी जफर अली की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हुये हमले के सम्बन्ध में पंजीकृत FIR एवं प्रचलित विधिक कार्यावाही के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गई।