रिपोर्टर – नीरज तिवारी
स्थान – कालाढूँगी
कालाढूँगी के ग्रामीण क्षेत्र कुँवाडांठ को जाने वाली सड़क पर दो स्कूटी आपस में टकरा गयी जिसमें 3 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और 1 युवक को हल्की चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूटी संख्या UK04 AB 7244 और अन्य स्कूटी संख्या UK04 Z 3856 आपस में टकरा गई जब दोनो स्कूटी आपस मे टकराई तब दोनो ही स्कूटियों की रफ्तार अधिक थी जिस कारण ये हादसा हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालाढूँगी बंदोबस्ती निवासी कमला मेहरा पत्नी कुंदन सिंह मेहरा स्कूटी से कालाढूँगी बाजार से घर को जा रही थी तभी सामने से आ रही एक अन्य स्कूटी जिसमें मंजू और आकाश सवार थे उससे जा टकराई। स्कूटी की रफ्तार अधिक होने के कारण दुर्घटना में सभी को गंभीर चोट आई। जिनको स्वास्थ्य केंद्र कालाढूँगी ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार करके उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।
डॉक्टरों के मुताबिक मंजू के चेहरे और हाथों में चोट है और आकाश के जबड़े में चोट है। वहीं कमला मेहरा के सर और पेट में चोट आई है। सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।