एक्सक्लुसिव: ग्राउंड जीरो मालदेवता पर यूकेसंगम, लोगो को याद आया 1947 का पलायन, देखे वीडियो

आपदा के इस मंजर को कोई देखेगा तो भगवान को ही कोसेगा, शायद ही कभी मालदेवता क्षेत्र के नुमाइंदों ने ये सोचा होगा की आपदा उन्हें 1947 के भारत विभाजन की याद ताजा करेगी। इस तरह की आपदा इस क्षेत्र मे पिछली बार कब आयी थी पता नही मगर जिस तरह सैकड़ो लोग पलायन को मजबूर हुए है वो निहायती चिंता का विषय है।

जिस हिसाब से ऊपरी गाँव के लोग सुरक्षित स्थान पर जा रहे वो बताता है कि आपदा किस कदर इस क्षेत्र को नुकसान कर चुकी है। उत्तराखंड सरकार को जल्द ही अपनी टीम उच्च क्षेत्र मे रवाना करनी पड़ेगी ताकि असली तस्वीर सामने आ सके।

थानो -रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक व्यक्ति के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटनास्थल पर फंसे हुए एक वाहन में पांच व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू किया गया, जिसमे एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर जॉलीग्रांट अस्पताल भिजवाया गया ।

भारी बारिश और भूस्खलन ने उत्तराखंड में कहर बरपाया है। प्रदेश में अभी तक चार मौत हो चुकी है। 13 लापता और 12 घायल है। टिहरी जिले के धनौल्टी क्षेत्र में पलक झपकते ही एक घर मलबे में तब्दील हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोग दबे। जबिक दो शव निकाल लिए गए हैं।

धनोल्टी एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि मामले में पूरी नजर बनाई हुई है। वहीं राज्य में जगह-जगह से सामने आ रही आपदा की तस्वीरों के बाद सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला है। उत्तराखण्ड राज्य में कल से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद राज्य के विभिन्न जिलों में तबाही का मंजर है। कहीं मलबा आने से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है तो कहीं उफनती नदी नालों में लोग फंस गए है। रातभर से SDRF टीम यद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य मे पूर्ण ततपरता से कार्य कर रही है।

सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने भी मोर्चा संभाला हुआ है। वह स्वयं,आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित क्षेत्र में मालदेवता में रेस्क्यू आपरेशन की कमान संभाले हुए है। वहीं दूसरी और उन्होंने वाहिनी मुख्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारियों व एसडीआएफ कंट्रोल रूम को भी हाई अलर्ट पर रखा है और राज्य भर में गतिमान सभी रेस्क्यू आपरेशन की पल-पल की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है।

धनौल्टी में भूस्खलन से हुई दो मौत ….

राजेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष, पुत्र स्व0 गुलाब सिंह। शव बरामद।
– सुनीता देवी पत्नी राजेन्द्र सिंह। शव बरामद।

धनौल्टी में घायलों का रेस्क्यू जारी

कमांद सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र स्व0 प्रेम सिंह।

मगन देवी उम्र 60 वर्ष पत्नी स्व0 प्रेम सिंह।

रुकमणी देवी उम्र 35 वर्ष पत्नी कमांद सिंह।

सचिन उम्र 15 वर्ष पुत्र कमांद सिंह।

बीना उम्र 17 वर्ष पुत्री कमांद सिंह।

देहरादून में ग्राम सरखेत,रायपुर में बादल फटने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा मध्य रात्रि से ही रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है। सरखेत ग्राम से 40 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। एसडीआरएफ टीम का आपदा राहत बचाव कार्य अभी जारी है।

.जनपद पौड़ी, यम्केश्वर ब्लॉक अवी गांव में नदी के उफान पर आने से एक परिवार के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हालांकि मलबा आने से मार्ग बाधित है।

जनपद पिथौरागढ़ में मल्लिका अर्जुन स्कूल के पास घरों में मलबा आने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहां गोशाला की दीवार टूटने से एक गाय घायल हो गई थी और एक बकरी दब गई थी। टीम द्वारा मलबा हटाकर बकरी को निकाला गया।

जनपद टिहरी के गोदी कोठार गांव में एक गोशाला में महिला के दबे होने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वहीं चकराता क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया था। एसडीआरएफ टीम द्वारा मार्ग से पेड़ इत्यादि हटाकर यातायात सुचारू किया गया ।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.