कालाढूंगी। आबकारी अधिकारी ने कालाढूंगी अंग्रेजी शराब की दुकान का किया औचक निरक्षण इस दौरान उन्होंने बाहर से रेट लिस्ट लगी ना देख दुकान के सेल्समैन को फटकार लगाई।सोमवार को देर साय आबकारी विभाग के एरिया अधिकारी गौरव जोशी ने कालाढूंगी पहुंच कर अंग्रेजी शराब की दुकान का रूटीन निरक्षण किया इस दौरान उन्होंने स्टोक रजिस्टर का स्टॉक से मिलान किया जिसमे कई खामियां पाई गई वही उन्होंने दुकान के आगे से शराब की रेट लिस्ट ना लगी देख सेल्समैन को फटकार लगाई व शीघ्र रेट लिस्ट लगवाने को कहा व रेट के अनुसार ही शराब बेचे जाने को कहा उन्होंने कहा अगर उनको ओवर रेट की शिकायत मिलती है तो उनके द्वारा करवाई अमल में लाई जाएगी।
इस दौरान उनके साथ आबकारी की टीम से पवन कम्बोज, प्रमिल शर्मा, अलका शर्मा, आदि मौजूद थे।