भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पाँचवे टेस्ट मैच मे जो रुट और जॉनी बैरस्टो की जोड़ी ने 378 रन का लक्ष्य हासिल कर इंग्लैंड को शानदार जीत दिलाई। दोनों ही खिलाड़ियों ने शतक जड़ा, जहा जो रुट ने 142 रन की शानदार पारी खेली वही जॉनी बैरस्टो ने भी 114 रन बनाये। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक स्कोर बनाया। भारत के लिए मैच का पाँचवा दिन बेहद निरशा भरा रहा और भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड की टीम का एक भी विकेट नहीं ले पाए।
इंग्लैंड ने की अच्छी शुरुआत
इससे पहले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने चौथे दिन अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस (56) और जैक क्रॉले (46) ने पहले विकेट के लिए 107 रन की मजबूत साझेदारी की। यह पार्टनरशिप जसप्रीत बुमराह ने 22वें ओवर में क्रॉले को आउट कर तोड़ी। इसके बाद बुमराह ने 24वें ओवर में ओली पोप (0) को पवेलियन भेजा। वहीं, लीस 25वें ओवर में रन आउट हुए। बेयरस्टॉ को 14 के स्कोर पर हनुमा विहारी ने जीवनदान दिया, जो भारत के लिए महंगा साबित हुआ।
इंग्लैंड ने ड्रॉ कराई टेस्ट सीरीज
गौरतलब है कि यह टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल खेली गई सीरीज का हिस्सा था। कोरोना संक्रमण फैलने के कारण तब सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट कैंसिल कर दिया गया था, जो अब बर्मिंघम में आयोजित किया गया। इंग्लैंड यह मुकाबला जीतने के साथ सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब हो गया है। सीरीज के पहले टेस्ट का कोई नतीजा नहीं निकला था। वहीं, भारत ने दूसरे और चौथे टेस्ट में जीत दर्ज की थी जबकि इंग्लैंड ने तीसरे मैच में बाजी मारी थी।
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड को 378 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 76.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने पांचवें दिन खेल की शुरुआत 57 ओवर में 259 रन से की। इसके बाद टीम ने 19.4 ओवर में मैच पर कब्जा कर लिया।