उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले मे कोसी मे कोसी मे बने बैराज के शटर गेट आज सुबह जाम हो गये जिसके बाद कोसी नदी डैम से ओवरफ्लो करने लग गयी। तकनीकी खामी के कारण शटर गेट नही खुल पा रहे है। इसी दौरान आनन फानन में ITBP को मदद के लिये बुलाया गया जिसके बाद ITBP के जवानों द्वारा मैन्युअली गेट खोलने के प्रयास किये जा रहे है।
कोसी नदी में गेट खुलने के बाद भयंकर बाढ़ आने की संभावना बनी हुई है और नदी किनारे रहने वाले सभी लोगो को नदी से दूर रहने की चेतावनी दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ITBP द्वारा कोसी के गेट खोल दिये गए है जिसके कारण भारी मात्रा मे जलस्तर बढ़ गया है। हालांकि गेट के खुलने के बाद बैराज पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है।