कालाढूंगी में निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कत्यूरा का चुनावी कार्यालय खुला

नीरज तिवारी­

कालाढूंगी। नगर में चुनावी हलचल तेजी के साथ अपने पूरे चरम पर है इसी क्रम में शनिवार को निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने निर्दलीय प्रत्याशी रेखा कत्यूरा के चुनावी कार्यालय का रिबन काट कर उद्घाटन किया।

जानकारी के लिए बताते चले कि पुष्कर कत्युरा कालाढूँगी नगर पंचायत से दो बार अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर चुके हैं और इस बार भी वह अपनी पत्नी रेखा कत्यूरा को निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतार चुके है जिससे रेखा कत्यूरा को उनके पति और निवर्तमान अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा की लोकप्रियता का पूरा लाभ मिल रहा है।

कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर रेखा कत्युरा ने कहा कि उनके पति के द्वारा पिछले 10 वर्षों में कालाढूँगी का विकास किया गया है लेकिन इस बार नगर पंचायत का विस्तार कर नगर पालिका परिषद बनाया गया है जिससे इसमें शामिल ग्रामीण क्षेत्र का विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ही वह नगर पालिका कालाढूँगी से निर्दलीय अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही हैं जिससे नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए जीतने के बाद सबसे पहले आधे रुके हुए कार्यों को पूरा किया जाएगा साथ ही बहुत से विकास के नए कार्य किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि वह नगरवासियों के सुख सुविधा के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करती आई हैं और भविष्य में भी करती रहेंगी।

इस अवसर पर उनके साथ निवर्तमान अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा, विनोद कत्यूरा, आनंद कत्युरा, सुरेंद्र, मोहन, चेतन, कुंदन, सोमेश, कृपाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,