उत्तराखंड में वैसे तो आबकारी विभाग कही भी शराब बिक्री में ओवर रेट की बात नही मानता है मगर यह आज भी प्रदेश के लगभग हर हिस्से का सच ही है। इधर तय दामों से अधिक मे शराब देने के मामले मे जिलाधिकारी से शिकायत करना देहरादून निवासी युवक को भारी पड़ गया, शिकायत करने के पश्चात शिकायतकर्ता के पास शराब दुकान के प्रबंधक का फ़ोन आने लगा और लगातार गली गलौज और धमकी मिलने लगी है।
जानकारी के अनुसार टी एस्टेट बंजारावाला देहरादून निवासी नवीन सिंह पंवार पुत्र लाछम सिंह द्वारा थाना पटेलनगर मे एक प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमे उन्होंने बताया कि दिनांक 8 अक्टूबर 2022 को उनके द्वारा शराब ओवर रेटिंग के मामले मे जिलाधिकारी और आबकारी अधिकारी को शिकायत करी थी, शिकायत के बात बाईपास स्तिथ शराब ठेके के मैनेजर विनोद द्वारा उनको फ़ोन पर धमकी एवं जान से मारने की धमकी दे डाली।
प्रार्थी द्वारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई है।
इस विषय मे थाना पटेलनगर थानाध्यक्ष सूर्य भूषण सिंह नेगी ने बताया की इस प्रकरण में उन्हें जानकारी नही है और अगर इस तरह किसी के द्वारा भी अगर धमकी दी गयी होगी तो उसे बक्शा नही जायेगा।