आज सुबह से आतंकियों से मुठभेड़ मै उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू कश्मीर और असम के 5 लाल शहीद हो गए। उत्तराखंड का वीर जवान रुचिन रावत आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए है। चमोली जनपद के गैरसैण ब्लॉक के कुनिगाड़ गांव का रहने वाला रूचिन सिंह रावत राजौरी सेक्टर जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त शहीद हो गए हैं। शहीद रूचिन रावत 9 पैरा कमांडो थे, जो वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उधमपुर यूनिट में तैनात थे, शहीद रूचिन रावत अपने बुजुर्ग माता-पिता और पत्नी समेत 4 वर्षीय बच्चे को अपने पीछे छोड़कर देश के लिए शहीद हो गए हैं। उत्तराखंड के लाल रुचिन के शहीद होने की खबर से इलाके में कोहराम मच गया है।
हिमाचल के नायक अरविंद कुमार और दार्जिलिंग के पैराट्रूपर सिद्धार्थ छेत्री राजौरी के हवलदार नीलम सिंह और हिमाचल के पैराट्रूपर प्रमोद नेगी भी आज की इस मुठभेड़ मै शहीद हुए।