ऊपर वाला जब भी देता देता छप्पर फाड़ के, ये कहावत दान सिंह के लिये कल विश्वकप मे श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच हुए मैच ने साक्षात कर दी।।
दान सिंह ने dream11 में टीम बनाकर 891 पॉइंट प्राप्त किए और श्रीलंका वर्सेस नीदरलैंड के मैच में टीम बनाई और रातों-रात 57 लाख 50 हजार रुपये जीते।