उत्तराखंड के चमोली जिलाधिकारी के प्रति युवाओ मे नाराजगी इस कदर बढ़ गयी कि युवा डीएम चमोली शर्म करो के नारे लगाने को मजबूर हो गये।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी को देखते हुए युवाओं में सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति रोष एवं अपने भविष्य को लेकर बेरोजगार युवा हताश और निराश हैं। युवाओं ने सरकार पर अनदेखी आरोप लगाए और अपनी मांगों को लेकर चमोली जिले के गोपेश्वर में प्रदर्शन किया। यह जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए गोपेश्वर स्तिथ डी एम आवास पहुँचा जहाँ छात्रों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को देने के लिये जिलाधिकारी से मिलने का समय माँगा। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा युवाओं से मिलने से मना कर दिया। युवाओ को इस बात का पता चला कि जिलाधिकारी उनसे नही मिलेंगे तो युवाओं का आक्रोश और बढ़ गया। इस दौरान युवाओं द्वारा डी एम चमोली हाय हाय के साथ डी एम चमोली शर्म करो के नारे लगाने शुरू कर दिये मगर फिर भी जिलाधिकारी नही आये, देर शाम 6 बजे जिलाधिकारी को युवाओं की माँग के आगे झुकना पड़ा और वो ज्ञापन लेने धरनास्थल पर पहुँचे, इसके बाद ही युवाओ का आक्रोश शांत हुआ।
जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना स्वयं एक युवा आईएएस है और जिस तरह उनके द्वारा युवाओं की माँग को अनदेखा करा वो एक चिंता का विषय है, वर्तमान मे पूरे प्रदेश मे उत्तराखंड में चल रही धांधली को लेकर आक्रोश है और इस तरह के कृत्य आग में घी डालने का काम करते है, ऐसे विषयो में अफसरों को थोड़ा संवेदनशील होना पड़ेगा नही तो वो दिन दूर नही जब पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ युवा मोर्चा खोल दें।