
उत्तराखंड मे बारिश का कहर और भूस्खलन की घटना लगातार सामने आ रही है। आज भवाली नैनीताल राजमार्ग पाइंस मे भूस्खलन के कारण बन्द हो गयी, भूस्खलन उसी स्थान पर हुआ है जहाँ पहले रोड ढह गई थी, आपदा केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार डोजर को मार्ग खोलने के लिये भेज दिया है। वही हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब के पास बोल्डर आने के वजह से बाधित हो गया है। इस जगह पर रोड कटान का कार्य चल रहा है। इस दौरान वाहनों को रामगढ़ के रास्ते हल्द्वानी को भेजा जा रहा है।


