हल्द्वानी: आज दिनांक 24/12/23 को दिल्ली फाउंडेशन प्राइमरी स्कूल (डीएफएस), आर.टी.ओ. रोड में स्कूल का वार्षिक उत्सव (छू लेंगे आसमा) धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर डॉक्टर जोगेंदर सिंह रौतेला जी थे। रौतेला जी ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के प्रयासों की खूब सराहना की। इस दौरान बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों से सभी अभिभावकों का मन मोह लिया, इस दौरान बच्चो द्वारा abacus 🧮 के गणित से सभी को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया, स्कूल द्वारा abacus में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर प्रोत्साहित किया, कराटे के प्रदर्शन पर तालियों की गड़गड़ाहट रोक नहीं रुक पाई, समारोह मै बच्चो के माताओं द्वारा पहाड़ी और राजस्थानी गीतों पर नृत्य कर समा बांध दिया।
समारोह में अन्य गणमान सदस्य प्रोफेसर अतुल जोशी जी, एन बी पाण्डेय जी, डी.एस.पटवाल जी, प्रिंसिपल ज्योति कनवाल एवं डायरेक्टर एवं संस्थापक संजय कनवाल आदि मौजूद रहे।