नीरज तिवारी
कालाढूगी के चकलुवा क्षेत्र अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय रूपपुर मे भारतीय युवाओं की वीरता के प्रतीक अमर शहीद भगत सिंह जी की जयंती पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास भगत द्वारा स्कूल के बच्चो के साथ शहीद भगत सिंह जी को श्रदांजलि दे कर नमन किया गया।
इस अवसर पर विकास भगत ने बच्चो को सरदार भगत सिंह जी के बारे मे बताया और कहा की अमर शहीद श्री भगत सिंह जी के लिये देश ही सब कुछ था, वे देश के लिए जिए, देश के लिए ही उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया। उनका जीवन हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से भारत के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने की प्रेरणा है।
इस अवसर पर विक्रम जंतवाल, रुपपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा चंद्र, शेर सिंह खाती, वीरेंद्र कुमार, भुवन कुमार, गुड्डू चौहान, चंचल सिंह, मुकेश आर्य, गौरव जोशी, मनीष आर्य समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।