कालाढूँगी – विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने स्व श्री चंदन राम पुत्र श्री भूर राम निवासी डाक बंगला वार्ड नंबर 1 के आवास पर जा जा कर उनकी पत्नी श्रीमती किरन देवी को राज्य आपदा मोचन निधि से चार लाख रू का चेक प्रदान कर विधायक बंशीधर भगत के प्रयासों से सरकार की तरफ से सहायता प्रदान की।
विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने बताया की 18 मई को तूफान से डाक बंगला निवासी चंदन राम के ऊपर पेड़ गिरने से निधन हो गया था। विकास ने इस मामले मे तत्काल कार्यवाही हेतु विधायक बंशीधर भगत और जिला अधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना चौहान का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर तहसीलदार प्रियंका रानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम जंतवाल, भाजपा नेता गोपाल बुडलाकोटी, सभासद पूरन जोशी, भाजपा नेत्री जानकी भट्ट, मंडल महामंत्री विनोद बुडलाकोटी, कैलाश बुडलाकोटी, गणेश मेहरा, हरिश राम, रजिस्टार कानूनगो मनोज जोशी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।